भाजपा का घोषणा पत्र झूठ और जुमलों का संकल्प : पीसीसी महासचिव जसवंत गुर्जर

भाजपा का घोषणा पत्र झूठ और जुमलों का संकल्प : पीसीसी महासचिव जसवंत गुर्जर

पीसीसी महासचिव जसवंत गुर्जर ने बयान जारी कर कहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने आज अपना संकल्प पत्र जारी करा और संकल्प था झूठ का संकल्प और जुमलों का संकल्प और झूठ और जुमलों के संकल्प के अंदर उसके अंदर जो बताया जा रहा है कि ये योजना चालू रहेंगी 80 करोड़ लोगों को जो राशन देने की बात करते हैं, जारी रहेगा।

जयपुर। भाजपा के घोषणा पत्र पर प्रदेश कांग्रेस ने जुबानी हमला बोला है। पीसीसी महासचिव जसवंत गुर्जर ने बयान जारी कर कहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने आज अपना संकल्प पत्र जारी करा और संकल्प था झूठ का संकल्प और जुमलों का संकल्प और झूठ और जुमलों के संकल्प के अंदर उसके अंदर जो बताया जा रहा है कि ये योजना चालू रहेंगी 80 करोड़ लोगों को जो राशन देने की बात करते हैं, जारी रहेगा। इसका मतलब आप गरीबी रेखा से बाहर निकालने के लिए कर रहे हैं। आप लोगों को गरीबी रेखा में नहीं रखने का प्रयास कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के अंदर एक चीज़ के ऊपर वो संकल्प को फोकस कराया गया है जो मैंने मीडिया में देखा। लाड़ली योजना पर तो भारतीय जनता पार्टी का लाडली योजना से कहीं कोई वास्ता नजर नहीं आता। उनके सरोकार है तो देश के सिर्फ दो लाडलों से हैं और उन दो लाडलों को बढ़ाने में ही भारतीय जनता पार्टी और देश के प्रधानमंत्री ने दिन रात एक कर रखे हैं और दो लाडलों को पूरा देश जानता है। क्या अंबानी उन दो लाडलो तक ही पूरे देश के संसाधनों को सीमित करके रख दिया है? इसके अलावा संकल्प पत्र के अंदर कहीं किसी के रोजगार की बात नहीं है। जहाँ बात थी कि पूर्व में भी सिवाय जुमलों की कोई बात नहीं की। जहाँ 2 करोड़ लोगों को रोजगार देने के लिए बात थी, आज उनकी कोई बात नहीं हो रही है। किसान के लिए बात किसान को जब किसान आंदोलन करता रहा, उसके ऊपर कोई कोई बात नहीं रखी। इस प्रकार एक झूठ का पुलिंदा था। जहाँ महिला सुरक्षा की बात करती है तो राजस्थान के अंदर हम देखते हैं कि रोज़ हमारी जो प्रत्याचार हो रहा है। अब तो स्थिति ये हो गई कि लोग घरों में घुस के महिलाओं के अत्याचार करने से रुक नहीं रहे, जहाँ राजस्थान के मुख्यमंत्री, केवल भृमण में व्यस्त हैं, उनको जनता की कोई परवाह नहीं है।

Post Comment

Comment List

Latest News

चंबल किनारे सूखे हलक, स्मार्ट सिटी टैंकर के हवाले चंबल किनारे सूखे हलक, स्मार्ट सिटी टैंकर के हवाले
पानी पर्याप्त नहीं मिल रहा। टैंकर चालक किसी को ज्यादा तो किसी को कम पानी दे रहा है। जिससे लोगों...
Rajasthan Weather Update : प्रदेश के 13 जिलों में बारिश और आंधी का अलर्ट, 15 मई से फिर पड़ेगी तेज गर्मी
राहुल गांधी बोले- 1 जुलाई 2024 को गरीब परिवार की महिलाओं के खाते में आएंगे 8500 रुपए
शुद्ध सोना 550 रुपए और चांदी 300 रुपए सस्ती
लोकसभा चुनाव के बाद राजस्थान में दिल्ली से आएंगी नई पर्ची: डोटासरा
West Bengal में तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता की पीट-पीट कर हत्या
हीरामंडी द डायमंड बाजार की शूटिंग के दौरान 12 घंटे गंदे पानी में रही मनीषा कोइराला