रामनवमी पर निकलेगी रामचन्द्र जी की शोभायात्रा

रामनवमी पर निकलेगी रामचन्द्र जी की शोभायात्रा

श्रीराम नवमी पर 17 अप्रैल को मर्यादा-पुरूषोत्तम भगवान श्रीरामचन्द्र जी महाराज की शोभायात्रा निकाली जाएगी।

जयपुर। श्रीराम नवमी पर 17 अप्रैल को मर्यादा-पुरूषोत्तम भगवान श्रीरामचन्द्र जी महाराज की शोभायात्रा निकाली जाएगी। रविवार को श्री राम कृष्ण जयंती महोत्सव समिति के पदाधिकारियों ने चोड़ा रास्ता स्थित समिति के कार्यालय में शुक संप्रदाय पीठाधीश्वर अलबेली माधुरी शरण महाराज गोविंद देवजी मंदिर के प्रबंधक मानस गोस्वामी काले हनुमान मंदिर के योगेश कुमार शर्मा, समिति के महामंत्री प्रवीण बड़े भैया, धर्म प्रचारक विजय शंकर पांडेय सहित अन्य ने पोस्टर का विमोचन किया।

सूरजपोल अनाज मण्डी से शाम 4 बजे प्रारम्भ होने वाली शोभायात्रा की आरती खोजीजीद्वाराचार्य रामरिछपाल दास महाराज (त्रिवेणी धाम) करेंगे। शोभायात्रा में 35 झांकी, राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, सीता की स्वरूप झांकी, हाथी, ऊंट, घोड़े का लवाजमा रहेगा।

शोभायात्रा सूरजपोल अनाज मण्डी से प्रारम्भ होकर सूरजपोल बाजार, रामगंज चौपड़, रामगंज बाजार, बड़ी चौपड़, जौहरी बाजार, सांगानेरी गेट, बापू बाजार, चौड़ा रास्ता, त्रिपोलिया बाजार, छौटी चौपड़ के रास्ते होती हुई चांदपोल बाजार स्थित मंदिर श्री रामचन्द्र जी पर देर रात्रि लगभग 10.30 बजे तक पहुँचेगी। शोभा- यात्रा में श्रीरामचरित्र मानस के प्रसंगों पर आधारित विभिन्न झाकियों के दर्शन, गौरांग महाप्रभु सकीर्तन- मण्डल के महानुभाव हरि गुणगान करते हुए चलेंगे । राजस्थानी लोककला के रचे-बसे एवं स्थानीय पारंपरिक (ढुढाड़ी) भाषा में लोकगीत के गायन की भी झलकियाँ तथा मनमोहक लोकनृत्य भी प्रस्तुत किए जाएंगे। मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभू श्रीराम जी महाराज की शोभा यात्रा में जयपुर नगर के अलावा बाहर से भी झांकिया शामिल होगी।

Post Comment

Comment List

Latest News

प्रदेश में सरकार अभी तक फेल, भजनलाल शर्मा के क्षेत्र में ही लोग टैंकर से बुझा रहे प्यास : तिवाड़ी प्रदेश में सरकार अभी तक फेल, भजनलाल शर्मा के क्षेत्र में ही लोग टैंकर से बुझा रहे प्यास : तिवाड़ी
शहर कांग्रेस पेयजल, कानून व्यवस्था, इंग्लिश मीडियम स्कूल बंद करने सहित अन्य जनविरोधी फैसलों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए भजनलाल...
धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं देगा राजग, इंडिया समूह मुस्लिम समुदाय के लिए कर रहा है प्रयास : मोदी
पेयजल-कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार का घेराव करेगी कांग्रेस 
अशोक गहलोत को हो गया हार का अहसास, अब दे रहे है अनर्गल बयान : राठौड़ 
मोदी पर आक्रामक हुए नवीन पटनायक, भाजपा अगले 10 वर्ष में भी ओडिशा के लोगों का विश्वास नहीं जीत सकती
खड़गे के सहयोगी दलों को लिखे पत्र पर चुनाव आयोग की प्रतिक्रिया अनुचित, एक पक्ष के साथ खड़ा दिखाई दे रहा : गहलोत
इंडोनेशिया में बाढ़ के कारण 15 लोगों की मौत, इमारतें जलमग्न