पता पूछने के बहाने बाइक सवार दो बदमाश दो सैकेंड में वृद्धा के गले से तोड़ ले गए सोने की चेन 

मालवीय नगर के हरि मार्ग स्थित सेक्टर सी में वारदात, वृद्धा घायल

पता पूछने के बहाने बाइक सवार दो बदमाश दो सैकेंड में वृद्धा के गले से तोड़ ले गए सोने की चेन 

सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। अचानक हुए हमले से महिला सदमे में है।

जयपुर। मालवीय नगर थाना इलाके में हरि मार्ग स्थित सेक्टर-सी में नकाबपोश बाइक सवार दो बदमाशों ने मात्र दो सेकेंड में 68 साल की वृद्ध महिला के गले पर झपट्टा मारकर सोने की चेन तोड़ ली। लूटी गई चेन की कीमत करीब एक लाख रुपए बताई जा रही है। अचानक हुए इस हमले में महिला सड़क पर मुंह के बल गिर पड़ी, जिससे उसके गम्भीर चोटें आई है। हमले के बाद वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने उन्हें दौड़कर सम्भाला और उनके परिजनों को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। अचानक हुए हमले से महिला सदमे में है। वहीं पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। 

पीड़िता ने बताया कि बदमाशों ने पहले कॉलोनी के दो-तीन चक्कर काटे थे। इसकेबाद ये बदमाश उसके पास भी आए और रामभरोसे के बहाने चेन लूट ले गए। पीड़िता सरोज चोटिया ने बताया कि वह सुबह करीब साढे आठ बजे अपने मकान से करीब 50 मीटर की दूर मंदिर से दर्शन कर वापस आ रही थी। इस दौरान मुंह पर कपड़ा बांधे हुए बाइक पर दो युवक आए। उनमें से एक ने पूछा कि रामभरोसे कहां रहता है तो मैंने कहा कि मुझे जानकारी नहीं है। इतना कहकर में आगे बढ़ गई तो बदमाशों ने पीछे से गले पर झपट्टा मारकर चेन तोड़ ली। अचानक हुए हमले में वह संभल नहीं पाई और सड़क पर गिर गई। तभी पास ही मकान के गेट पर खड़े एक व्यक्ति ने मुझे उठाया और परिजनों को सूचना दी। तब तक बदमाश फरार हो गए। इस संबंध में पीड़िता के बेटे कपड़ा व्यापारी मनीष ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

Post Comment

Comment List

Latest News

व्यापारियों ने हेरिटेज निगम के अधिकारियों को बताई एम. आई. रोड़ मार्केट की समस्या  व्यापारियों ने हेरिटेज निगम के अधिकारियों को बताई एम. आई. रोड़ मार्केट की समस्या 
हेरिटेज निगम अधकरियों का एम आई रोड पर दौरा।
पंचायतीराज तबादला नीति पर अभी तक सहमति नहीं, बीडीओ और ग्राम सेवकों पर असमंजस बरकरार
जांच रिपोर्ट में मिली कई खामियां, जोधपुर हाउस में अब व्यवस्थाओं में हुआ सुधार
निर्माण भवन में सीएस का औचक निरीक्षण, कर्मचारियों में मची खलबली
उद्योगपतियों के करोड़ों माफ कर सकते हैं, लकवाग्रस्त जगदीश को राहत क्यों नहीं: डोटासरा
कांग्रेस ने दिया भ्रष्टाचार का दंश, मोदी ने किया आतंक का सफाया- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
जनता का मोदी से हुआ मोहभंग, 4 जून को चौंकाने वाले परिणाम आएंगे- अशोक गहलोत