गर्मियों की छुट्टियों में ट्रेनें फुल, 3 अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन का होगा संचालन

तीन समर स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया है

गर्मियों की छुट्टियों में ट्रेनें फुल, 3 अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन का होगा संचालन

ऐसे में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने तीन जोडी समर स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया है। 

जयपुर। ग्रीष्मकालीन अवकाश के दिनों में अतिरिक्त यात्री भार के चलते ट्रेनों में आरक्षण की लंबी वेटिंग लिस्ट से लोगों को चिंताएं बढ़ा दी है और उनको सफर मुश्किल हो रहा था। ऐसे में रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए तीन समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के चलते ट्रेनों में सामान्य दिनों की अपेक्षा अधिक भीड़भाड़ रहती है और आरक्षित सीटें भी महीनों पूर्व बुक हो जाती है। ऐसे में अंतिम समय पर कार्यक्रम बनाने वाले यात्रियों को ट्रेनों का सफर मुश्किल हो जाता है और आरक्षित टिकट नहीं मिल पाता है, ऐसे में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने तीन समर स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया है। 

पुणे-ढेहर का बालाजी-पुणे साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन 24 अप्रेल व 1 मई को पुणे से प्रात: 9.45 बजे रवाना होकर अगले दिन प्रात: 7.45 बजे ढेहर का बालाजी पहुंचेगी। इसी प्रकार ढेहर का बालाजी पुणे साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 25 अप्रेल व दो मई को ढेहर का बालाजी से प्रात: 10.30 बजे रवाना होकर अगले दिन प्रात: 10 बजे पुणे पहुंचेगी। यह ट्रेन लोनावाला, कल्याण, कराड, वसई रोड, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, दुर्गापुरा व जयपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इसी प्रकार दरभंगा दौराई दरभंगा साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 4 अप्रेल से 30 जून तक संचालित होगी। यह ट्रेन दरभंगा से प्रत्येक शनिवार को दोपहर 1.15 बजे रवाना होकर अगले दिन रात्रि 10.30 बजे दौराई पहुंचेगी। इसी प्रकार यह ट्रेन दौराई से प्रत्येक रविवार रात्रि 11.45 बजे रवाना होकर मंगलवार को प्रात: 6.50 बजे दरभंगा पहुंचेगी। यह ट्रेन सीतामढ़ी, बेरागनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, शाहजहांपुर, बदायूं, कासगंज, हाथरस सिटी, मथुरा, भरतपुर, बांदीकुई, जयपुर, किशनगढ़ व अजमेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। 

शशि किरण ने बताया कि साबरमती पटना साबरमती साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा रविवार को (1 ट्रिप) साबरमती से रात्रि 12.45 बजे रवाना होकर अगले दिन प्रात: 9.30 बजे पटना पहुंचेगी। इसी प्रकार पटना साबरमती स्पेशल रेलसेवा सोमवार को पटना से दोपहर 12.30 बजे रवाना होकर अगले दिन रात्रि 9.30 बजे साबरमती पहुंचेगी। यह ट्रेन मेहसाना, पालनपुर, आबू रोड, मारवाड़ जंक्शन, अजमेर, फुलेरा, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, आगरा फोर्ट, टूंडला, कानपुर, लखनऊ, सुल्तानगंज, जौनपुर, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर व आरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

 

Read More पंचायतीराज तबादला नीति पर अभी तक सहमति नहीं, बीडीओ और ग्राम सेवकों पर असमंजस बरकरार

Tags: train

Post Comment

Comment List

Latest News

व्यापारियों ने हेरिटेज निगम के अधिकारियों को बताई एम. आई. रोड़ मार्केट की समस्या  व्यापारियों ने हेरिटेज निगम के अधिकारियों को बताई एम. आई. रोड़ मार्केट की समस्या 
हेरिटेज निगम अधकरियों का एम आई रोड पर दौरा।
पंचायतीराज तबादला नीति पर अभी तक सहमति नहीं, बीडीओ और ग्राम सेवकों पर असमंजस बरकरार
जांच रिपोर्ट में मिली कई खामियां, जोधपुर हाउस में अब व्यवस्थाओं में हुआ सुधार
निर्माण भवन में सीएस का औचक निरीक्षण, कर्मचारियों में मची खलबली
उद्योगपतियों के करोड़ों माफ कर सकते हैं, लकवाग्रस्त जगदीश को राहत क्यों नहीं: डोटासरा
कांग्रेस ने दिया भ्रष्टाचार का दंश, मोदी ने किया आतंक का सफाया- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
जनता का मोदी से हुआ मोहभंग, 4 जून को चौंकाने वाले परिणाम आएंगे- अशोक गहलोत