ट्यूबवेल सात माह से खराब, पेयजल का संकट

50 घरों की बस्ती के लोगों को हो रही दिक्कत

ट्यूबवेल सात माह से खराब, पेयजल का संकट

ग्रामीणों को पेयजल जुटाने की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

दबलाना। छाबड़ियो का नयागांव पंचायत के राजस्व ग्राम कुम्हरला में 50 घरों की बस्ती वासियों को पंचायत की अनदेखी से बीते सात माह से पेयजल जुटाने की परेशानी उठानी पड़ रही है । गांव में पांच हैंडपंप है इनमें से 4 नकारा हो चुके है जबकि एक में पानी पीने योग्य नहीं आ रहा है। ऐसे ग्रामीणों को पेयजल को लेकर खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण रामफूल गुर्जर, धन्नालाल भाटी ,सोहनलाल भाटी ने बताया कि गांव में पेयजल टंकी बनी हुई है। उसे नियमित रूप से जल आपूर्ति हो रही थी। लेकिन उसके समीप लगे बोरिंग की मोटर बीते सात माह से खराब होने से ग्रामीणों को पेयजल जुटाने की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि गांव में पांच हैंडपंप है। जिनमें से चार तो नाकारा है तथा एक का पानी कसैला होने से पीने योग्य नहीं है। 

समस्या से सरपंच प्रतिनिधि व ग्राम विकास अधिकारी को लिखित एवं मौखिक रूप से अवगत कराया लेकिन अबतक सात माह बाद भी  टंकी के समीप लगे हुए बोरिंग की  मोटर पंचायत  ने ना तो ठीक करवाई और  नाहीं नई मोटर डलवाई गई । ऐसे में समस्या का समाधान नहीं हो करके पेयजल टंकी व पांचों हैंडपंप शोपीस बने हुए । महिला द्वारिका बाई, ममता बाई ,कमलेश बाई ने बताया कि जब बिजली आती है तब खेतों में जाकर के वहां लगे बोरिंग व ट्यूबवेल से पेयजल लाना पड़ रहा है । मनुष्यों के लिए तो जैसे तैसे पेयजल  जुटा लिया जाता है लेकिन मवेशियों के लिए और अधिक परेशानी उठानी पड़ रही है । पेयजल की परेशानी को लेकर के महिलाओं ने कहा कि यदि पंचायत की ओर से शीघ्र ही पेय जल की समस्या का समाधान नहीं किया तो  पंचायत कार्यालय के ताला जड़ा जाएगा । 

इनका कहना है 
एक-दो दिन में बोरिंग में नई मोटर डलवा दी जाएगी । 
- धनपाल बैरवा, सरपंच प्रतिनिधि  

 पेयजल समस्या समाधान के लिए नई मोटर के बारे में सरपंच से चर्चा की जाएगी । 
- राम लक्ष्मण चोपदार ,ग्राम विकास अधिकारी 

Read More आईपीएल में ऑनलाइन सट्टा लगाते 2 लोग गिरफ्तार, आरोपियों से सामान जब्त

Post Comment

Comment List

Latest News

Wholesale Inflation अप्रैल में बढ़कर 1.26 प्रतिशत Wholesale Inflation अप्रैल में बढ़कर 1.26 प्रतिशत
अनाज और सब्जियों की कीमतों के दबाव में देश में थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) पर आधारित मुद्रास्फीति अप्रैल 2024 में...
नए जिलों की वजह से हजारों पंचायतों में सीमांकन में होगी देरी, खिसक सकते हैं चुनाव
मनमर्जी अनुपस्थित रहने वाले डॉक्टर और चिकित्सा कर्मियों पर गिरेगी गाज
आप ने मालीवाल के साथ हुई अभद्रता की निंदा की
Mandi Loksabha Seat से कंगना रनौत ने भरा नामांकन, मेगा रोड शो
बारूद डिपो में विस्फोट में शहीद हुए नंदू सिंह का हुआ अंतिम संस्कार
फर्जी एनओसी से ऑर्गन ट्रांसप्लांट प्रकरणः आज या कल में मंत्री को सौपेंगे जांच रिपोर्ट, फिर शुरू होगा बड़ा एक्शन