अरविंद केजरीवाल के साथ जेल में आतंकवादियों की तरह हो रहा है व्यवहार : संजय सिंह

शीशे की दीवार खड़ी करके करा रहे हैं

अरविंद केजरीवाल के साथ जेल में आतंकवादियों की तरह हो रहा है व्यवहार : संजय सिंह

प्रधानमंत्री दुर्भावना और नफरत में इतना आगे निकल चुके हैं कि मुख्यमंत्री से उनके परिवार तथा उनकी पत्नी की मुलाकात बीच में शीशे की दीवार खड़ी करके करा रहे हैं।

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा कि दिल्ली वालों के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ जेल में आतंकवादियों जैसा व्यवहार किया जा रहा है और इससे आहत होकर उन्होंने देश की जनता के नाम संदेश भेजकर कहा कि वह आतंकवादी नहीं हैं। आप के नेता एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि  केजरीवाल ने दिल्ली और देश की जनता के लिए बेटे और भाई की तरह काम किया। उन्होंने जनता के लिए संदेश भेजा है कि मेरा नाम अरविंद केजरीवाल है और मैं आतंकवादी नहीं हूं। उन्होंने जेल में अरविंद केजरीवाल के साथ आतंकवादियों जैसा व्यवहार किये जाने का आरोप लगाया और कहा कि प्रधानमंत्री दुर्भावना और नफरत में इतना आगे निकल चुके हैं कि मुख्यमंत्री से उनके परिवार तथा उनकी पत्नी की मुलाकात बीच में शीशे की दीवार खड़ी करके करा रहे हैं। 

आप नेता ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को सुरक्षा प्राप्त है। इसके बाद भी भगवंत मान की जेल में केजरीवाल से मुलाकात बीच में शीशे की दीवार खड़ी करके कराते हैं। भाजपा और प्रधानमंत्री ने इस कार्रवाई से जाहिर कर दिया है कि उनके मन में केजरीवाल के प्रति पूरी तरह से नफरत, दुर्भावना और बदले की भावना भरी हुई है। सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री अपने ही देश में एक निर्वाचित मुख्यमंत्री के साथ आतंकवादियों की तरह व्यवहार कर रहे हैं। प्रधानमंत्री का दिमाग केजरीवाल की 24 घंटे सीसीटीवी की देखरेख और प्रताड़ित करने और उनका मनोबल तोड़ने की योजना पर काम कर रहा है। केजरीवाल और उनके परिवार के साथ-साथ पार्टी के नेताओं को अपमानित कर उनके मनोबल को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। प्रधानमंत्री यह अरविंद केजरीवाल हैं। आप इनको तोड़ने की कोशिश करेंगे, तो केजरीवाल और मजबूत होकर आपसे लड़ाई लड़ने का काम करेंगे।

 

Post Comment

Comment List

Latest News

पानी की समस्या का तीन दिन में हो समाधान : डॉ. समित शर्मा पानी की समस्या का तीन दिन में हो समाधान : डॉ. समित शर्मा
समर कंटींजेंसी के तहत किया जा रहे कार्यों को समय पर गुणवत्तापूर्ण किया जाए।
BRTS Corridor बना सिरदर्द, चार साल से प्रशासन नहीं हटा पाया
नए जिलों की वजह से हजारों पंचायत समितियों के सीमांकन में देरी, खिसक सकते हैं चुनाव
CZA से मिली भेड़िए एक्सचेंज की स्वीकृति, जयपुर टीम जल्द जाएगी मैसूर
भारत में बनेगी दुनिया की सबसे तेज क्रूज मिसाइल
जीत गई इंसानियत: क्राउड फंडिग के जरिए 23 महीने के हृदयांश को जेकेलोन अस्पताल में लगा, 17.50 करोड़ का जीवनदायिनी इंजेक्शन
Wholesale Inflation अप्रैल में बढ़कर 1.26 प्रतिशत