पंचायत चुनावों से पहले नए जिलों में प्रमुख-प्रधान के रिकॉर्ड का आंकलन शुरू

पंचायत चुनावों से पहले नए जिलों में प्रमुख-प्रधान के रिकॉर्ड का आंकलन शुरू

राजस्थान में पंचायतीराज संस्थाओं के पंच, सरपंच, प्रधान, जिला प्रमुख के चुनावों से पहले नए जिलों में नियुक्त किए प्रमुख-प्रधान हटाने की कार्यवाही होगी।

जयपुर। राजस्थान में पंचायतीराज संस्थाओं के पंच, सरपंच, प्रधान, जिला प्रमुख के चुनावों से पहले नए जिलों में नियुक्त किए प्रमुख-प्रधान हटाने की कार्यवाही होगी। विभाग ने इसके लिए सभी जिला परिषदों से रिकॉर्ड मांगने की कवायद शुरू कर दी है।

पंचायतीराज सचिव रवि जैन के निर्देश पर विभाग ने सभी जिला परिषदों से रिकॉर्ड मांगा है। पंचायतीराज संस्थाओ में चुनाव प्रक्रिया अक्टूबर-नवम्बर से शुरू होगी और जनवरी 2025 तक सभी चुनाव पूरे होंगे। चुनाव प्रक्रिया शुरू होने से पहले विभाग को सभी खाली और भरे पदों की जानकारी जुटाकर संगठनात्मक ढांचे की रिपोर्ट तैयार करनी है। गहलोत सरकार में बने नए जिलों में भी सरकार ने जिला प्रमुख नियुक्त किए थे। अब चुनाव से पहले इन पदों को खाली कराने की कवायद पूरी की जाएगी। प्रधान पदों में भी यही प्रक्रिया रहेगी। फिलहाल सभी जिला परिषदों से रिपोर्ट आने के बाद मंत्री स्तर तक बैठकों में मंथन किया जाएगा।

Post Comment

Comment List

Latest News