Stock Market : कंपनियों के जारी होने वाले परिणाम से शेयर बाजार गुलजार

Stock Market : कंपनियों के जारी होने वाले परिणाम से शेयर बाजार गुलजार

निवेशकों का फोकस इजराइल-ईरान तनाव से हटकर इस सप्ताह कंपनियों के जारी होने वाले परिणाम पर शिफ्ट होने से विश्व बाजार में आई तेजी से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन गुलजार रहा।

मुंबई। निवेशकों का फोकस इजराइल-ईरान तनाव से हटकर इस सप्ताह कंपनियों के जारी होने वाले परिणाम पर शिफ्ट होने से विश्व बाजार में आई तेजी से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन गुलजार रहा।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 560.29 अंक अर्थात 0.77 प्रतिशत की छलांग लगाकर 73,648.62 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेज (एनएसई) का निफ्टी 189.40 अंक अर्थात 0.86 प्रतिशत उछलकर 22,336.40 अंक पर बंद हुआ। इस दौरान दिग्गज कंपनियों की तरह मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में भी जमकर लिवाली हुई। इससे बीएसई का मिडकैप 0.93 प्रतिशत मजबूत होकर 40,374.85 अंक और स्मॉलकैप 1.26 प्रतिशत चढ़कर 46,008.20 अंक हो गया।

इस दौरान बीएसई में कुल 4057 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2620 में लिवाली जबकि 1284 में बिकवाली हुई वहीं 153 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 44 कंपनियों में तेजी जबकि पांच में गिरावट रही वहीं एक के भाव स्थिर रहे।

बीएसई में यूटिलिटीज की 0.07 प्रतिशत की गिरावट को छोड़कर शेष 19 समूहों में तेजी का रुख रहा। इससे कमोडिटीज 0.73, सीडी 1.02, ऊर्जा 0.68, एफएमसीजी 0.97, वित्तीय सेवाएं 1.04, हेल्थकेयर 1.05, इंडस्ट्रियल्स 1.93, आईटी 0.59, दूरसंचार 1.17, ऑटो 0.93, बैंकिंग 0.93, कैपिटल गुड्स 1.65, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 2.53, धातु 0.25, तेल एवं गैस 0.94, पावर 0.36, रियल्टी 0.71, टेक 0.80 और सर्विसेज समूह के शेयर 1.53 प्रतिशत चढ़ गए।

Read More CM Bhajanlal हरियाणा और कोलकाता के चुनावी दौरे पर

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बाजार का रुझान सकारात्मक रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 1.38, जर्मनी का डैक्स 0.45, जापान का  निक्केई 1.00, हांगकांग का हैंगसेंग 1.77 और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.45 प्रतिशत उछल गया जबकि चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.67 प्रतिशत की गिरावट रही।

Read More संयुक्त प्रेस वार्ता में बोले खड़गे- 4 जून को नतीजे चौंकाने वाले होंगे, I.N.D.I.A. गठबंधन की बनेगी सरकार

Post Comment

Comment List

Latest News

रांची में जयराम रमेश ने पूछे पीएम मोदी से 4 सवाल, क्या आपकी विचारधारा संविधान को मानती है? रांची में जयराम रमेश ने पूछे पीएम मोदी से 4 सवाल, क्या आपकी विचारधारा संविधान को मानती है?
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी द्वारा एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे है। रांची में प्रेस...
छह माह से नहीं मिल रहा गरीबों को निवाला
फर्जी एनओसी से ऑर्गन ट्रांसप्लांट: मंत्री खींवसर को जांच कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट
UTS on Mobile App से जनरल टिकट लेने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने दूरी सीमा को किया समाप्त
Share Market की तीन दिन की तेजी थमी
ऑस्ट्रेलिया में विरोध-प्रदर्शन के दौरान हिंसा, फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत
लापरवाही की भेंट चढ़ा ट्यूरिज्म, अटके करोड़ों के प्रोजेक्ट